Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड परिसर में शुक्रवार अखिल भारतीय किसान महासभा संयोजक द्वारा एक दिवसीय धरना देते हुए किसानों के सिंचाई की समस्या को लेकर आवाज उठाई गई और तत्काल कदवन डैम निर्माण एवं सोन नहर का आधुनिकरण कर अंतिम छोर तक पानी पहुंचाए जाने की मांग की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
धरना से संबंधित जानकारी देते अखिल भारतीय किसान महासभा संयोजक कैमूर बब्बन सिंह ने बताया सोन नदी पर इंद्रपुरी जलाशय का निर्माण करने की मांग इलाके के किसानों की बरसों पुरानी है, 1872 में अंग्रेजों ने सोन नदी पर बांध बनाकर (एनीकट) शाहाबाद और मगध के क्षेत्रों में सैकड़ों किलोमीटर नहर की खुदाई कर इलाके में नहर प्रणाली के जरिए सिंचाई की व्यवस्था की गई थी, रखरखाव नहीं रहने के कारण एवं आधुनिकरण नहीं होने के कारण अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पाता है, इस कारण से किसानों के सैकड़ों एकड़ जमीन सिंचाई के अभाव में बंजर रह जाते हैं, खासकर चांद चैनपुर प्रखंड के किसान सिंचाई की व्यवस्था नहीं रहने से भुखमरी की मार झेल रहे हैं।
इन सब समस्याओं को लेकर सोन नदी पर इंद्रपुरी जलाशय का निर्माण कराने की मांग की गई है, छोटे बड़े सभी नहर नालों की सफाई कर हर खेत में पानी पहुंचाने की गारंटी की मांग की गई है, बंद पड़े सभी ट्यूबेल को चालू कराया जाए तथा खेतों के लिए किसानों को मुफ्त में बिजली दी जाए, पहले से ही खाद की व्यवस्था भरपूर मात्रा में उपलब्ध कराने की कोशिश की जाए, ताकि किसानों को खाद की किल्लत ना हो।
सोन नदी के पानी को उत्तर कोयल नहर से जोड़ा जाए औरंगाबाद और गया जिले के 10 प्रखंडों तक पानी देने की गारंटी की जाए सहित कई मांगे रखी गई मौके पर परमानंद सिंह, सिंहासन राम, राजेश सिंह कुशवाहा सहित अन्य अखिल भारतीय किसान महासभा संयोजक के कार्यकर्ता मौजूद रहे।