Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नंदना में कुछ लोगों के द्वारा एक घर में घुसकर एक अकेली महिला के साथ मारपीट और बदसलुकी करते हुए गहने छीन लेने का मामला सामने आया है, मामले को लेकर पीड़ित महिला के द्वारा गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीड़ित महिला पूजा देवी पति धर्मेद्र यादव ने बताया है शाम के पहर यह घर में अकेली थी, उस दौरान गांव के ही बिगाऊ राम, डॉक्टर राम, भगवत राम और मोहू राम अचानक से घर में घुस गए और मारपीट एवं गाली गलौज करते हुए गले में पहने गए सोने की चैन छीन लिया लोगों के द्वारा जाते वक्त धमकी दी गई कि किसी से कहोगी तो जान से मार देंगे।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया गाली गलौज एवं मारपीट और गहने छिनने का आरोप लगाते हुए एक आवेदन प्राप्त हुआ था, जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।