Homeचैनपुरअकेली नाबालिग से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट, मां पर भी...

अकेली नाबालिग से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट, मां पर भी हमले का प्रयास; चैनपुर थाने में FIR दर्ज

अकेली नाबालिग से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट, चैनपुर में FIR दर्ज | कैमूर

Bihar, कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में अकेली नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और विरोध करने पर मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की पहचान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नाम व स्थान को गोपनीय रखा गया है। मामले में पीड़िता की मां के आवेदन पर चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीड़िता की मां द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार, 12 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 2 बजे उनकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री अपने चचेरे दादा के घर गई हुई थी। वहां घर के पास लगे अमरूद के पेड़ से वह अमरूद तोड़ रही थी। इसी दौरान वह मौके पर अकेली थी, जिसका फायदा उठाकर गांव के ही एक युवक ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।

नाबालिग द्वारा विरोध किए जाने पर आरोपी युवक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबा सुनकर जब आसपास के लोग जुटने लगे तो आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता की मां जब शिकायत लेकर आरोपी युवक के घर पहुंची, तो वहां मौजूद लोगों द्वारा महिला के साथ भी मारपीट करने का प्रयास किया गया। आरोपी की मां द्वारा शोर मचाते हुए पीड़िता की मां पर हमला कर दिया गया, जिससे वह किसी तरह जान बचाकर वहां से निकल पाई।

इसके बाद पीड़िता की मां अपनी पुत्री को लेकर चैनपुर थाना पहुंची, जहां पुलिस द्वारा पहले नाबालिग को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इलाज के उपरांत पीड़िता की मां के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज किया गया।
इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि नाबालिग के साथ छेड़छाड़ एवं मारपीट के मामले में इलाज के बाद प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

नोट: यह खबर सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। पीड़िता की पहचान की सुरक्षा के लिए नाम एवं स्थान का उल्लेख नहीं किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments