Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हजरा गंगापुर मार्ग में स्थित आश्रम के समीप देर रात दो बाइकों की जोरदार टक्कर होने से दोनों बाइकों पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसमें फकराबाद के युवक के शरीर के कई हड्डियां टूट गई है तो यूपी के एक युवक के सर में और पैर में गंभीर चोटे हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायल लोगों में उत्तर प्रदेश चंदौली जिले के ग्राम गुरेहू के निवासी निरहू पिता कमरुद्दीन के रूप में की गई है, जो अपने किसी रिश्तेदार के यहां गंगापुर में आए हुए थे, जबकि दूसरे घायल की पहचान ग्राम फकराबाद के निवासी धर्मेंद्र सिंह के पुत्र बॉबी सिंह बताए गए है, जो अपने किसी दोस्त से मिलने जा रहे थे।
घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के निवासी निरहू गंगापुर अपने किसी रिश्तेदार के यहां आए हुए थे, रात के पहर कुछ अन्य परिवारों को लाने के लिए चैनपुर गए थे, सभी रिश्तेदार टेंपो से गंगापुर चले गए पीछे से आ रहे निरहू की बाइक आश्रम के समीप सामने से आ रहे बाइक में टक्करा गई, दूसरे बाइक पर सवार फकराबाद के निवासी बॉबी सिंह अपने किसी दोस्त से मिलने गए थे दोनों घायल हो गए।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सीएचसी के एंबुलेंस के द्वारा एक घायल निरहू को एंबुलेंस के माध्यम से चैनपुर सीएचसी लाया गया, जबकि दूसरे घायल फकराबाद के बॉबी सिंह को बगल से गुजर रहे एक बाइक सवार के द्वारा सहयोग करते हुए चैनपुर सीएचसी लाकर भर्ती कराया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए बाइक चालक द्वारा उसी बाइक से भभुआ सदर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराने की बात बताई जा रही है, चिकित्सकों के मुताबिक दोनों की स्थिति अत्यंत गंभीर थी, रेफर कर दिया गया है।