Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में गर्मी छुट्टी सरकारी विद्यालय में समाप्त हो चुकी हैं एवं 26 जून से सभी सरकारी विद्यालय खोल दिए गए हैं, छुट्टी के बाद विद्यालय में पहुंचे बच्चों के चेहरे पर काफी खुशी देखी गई, विद्यालय में चहल-पहल रहा, उसी क्रम में जिला से प्राप्त निर्देश के आधार पर नशा मुक्ति के लिए बच्चों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी लेने पर चैनपुर बीईओ सतेंद्र साह के द्वारा बताया गया गर्मी छुट्टी समाप्ति के बाद सभी सरकारी विद्यालय 26 जून से संचालित है, मादक पदार्थ के दुरुपयोग एवं उसके व्यापार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जिला से प्राप्त निर्देश के आधार पर विद्यालय में नशा के दुष्परिणाम को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, वाद-विवाद एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया है।
सभी विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा सुबह के पहर प्रभात फेरी निकाली गई, नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक किया गया, हाथों में तख्तियां लिए बच्चे बच्चियों के द्वारा नशा मुक्ति के स्लोगन की नारेबाजी करते हुए लोगों से मादक पदार्थ के उपयोग ना करने की अपील की गई है, एवं सभी बच्चे एवं शिक्षकों के द्वारा यह शपथ लिया गया कि किसी भी तरह के मादक पदार्थ का उपयोग नहीं करेंगे लोग मादक पदार्थ का उपयोग ना करें जिसके लिए लोगों को जागरूक करने का भी कार्य करेंगे, मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षक गण भी मौजूद रहे।