Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड अंचल कार्यालय में कार्यरत एक होमगार्ड जवान की भभुआ सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाने का मामला सामने आया है, मृतक होमगार्ड जवान की पहचान सोनहन थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरिया के निवासी स्वर्गीय मुखिया राम के 50 वर्षीय पुत्र बालेश्वर राम के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चैनपुर अंचल कार्यालय में कार्यरत होमगार्ड जवान की तबीयत खराब थी और स्थानीय स्तर पर गार्ड के द्वारा कुछ दवाइयां लेकर खाया भी जा रहा था, तभी बुधवार को अचानक बिगड़ गई जिसके बाद इसकी सूचना अंचल कार्यालय में कार्यरत अन्य होमगार्ड जवानों के द्वारा बालेश्वर राम के घर के लोगों को दिया गया।
सूचना पर पहुंचे परिजनों के द्वारा बालेश्वर राम को अपने गांव सेमरिया ले जाया गया जहां स्थानीय स्तर पर कुछ इलाज कराया गया, जिसके बाद स्थिति बिगड़ने पर गुरुवार की सुबह भभुआ सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोपहर के वक्त मौत हो गई, मौत किन कारणों से हुआ किस बीमारी से हुआ, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
जानकारी लेने पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया, अंचल गार्ड के रूप में कार्यरत बालेश्वर राम की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी, घर वालों के द्वारा उन्हें अपने गांव पर ले जाया गया था, जहां से दोबारा भभुआ सदर अस्पताल इलाज के लिए लेकर आया गया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई है।