Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बताया जा रहा है कि विधायक अपनी पोती अवनि का सिटी स्कैन कराने गए थे, विधायक का कहना था कि पहले उनपर चोर-बदमाश लगे हुए थे कि जान ले लें अब जब से एमपी बनने की तैयारी में हैं, राजनीतिज्ञ लोग लगे हुए हैं कि यह जिंदा रहेगा तो एमपी बन जाएगा इसलिए हाथ में रिवाल्वर रखते हैं, जरा भी इधर-उधर हुआ कि बिना देर किए ठोंक देंगे, हमारी आबादी अधिक है तो सांसद तो बनेंगे ही न, गाड़ी से पोती के साथ अस्पताल स्कैन कराने आये सब ठीक था, लौट रहे हैं कहीं कोई विवाद नहीं हमारा यही स्टाइल है, हमारे लोग व हमारे वोटर हमारी हुरमुठ अदा के दीवाने हैं हम भी उनके लिए दिन-रात कभी भी, कहीं भी किसी से टकराने के लिए तैयार रहते हैं।
विधायक का विवाद से पुराना नाता रहा है, इससे पूर्व भी उन्होंने कभी डीएसपी मुख्यालय को इलाके के युवक की बेरहमी से पिटाई करने पर गंगा में फेंक देने की धमकी दी थी कभी गोपालपुर से आए मरीज के उपचार में देर पर एक डाक्टर को एके-47 से भून देने की धमकी दे चुके है।