Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है, जिसमें एक पक्ष के लोगों के द्वारा दूसरे पक्ष के दुकान में घुसकर मारपीट की गई है, जिसमें दो लोग घायल है, जिनकी पहचान नगर पंचायत हाटा के निवासी सुदर्शन कुमार सोनी पिता बंसरोपन सेठ एवं अजीत कुमार पिता मनिक सेठ के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए सुदर्शन कुमार सोनी के द्वारा बताया गया यह अपने बर्तन की दुकान में बैठे हुए थे तभी पूर्व के विवाद को लेकर पड़ोस के रहने वाले मुन्ना कुशवाहा उनके पुत्र प्रिंस कुशवाहा व पंकज कुमार जिनका किराने का दुकान है गाली गलौज करते हुए दुकान में घुसकर मारपीट करने लगे बीच बचाव को अजीत कुमार आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई दोनों लोग घायल है।
जहां से चैनपुर थाने पहुंचे जहां से चैनपुर सीएचसी इलाज के लिए भेजा गया जहां से इलाज कराने के बाद थाने में आकर शिकायत कि गई हैं, मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर मामले में जांच की जा रही है उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।