Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायत में नवरात्रि शुरू होते ही पुजा अर्चना शुरू हो गई है कई स्थलों पर कलश स्थापना कर सप्तमी की तिथि से मां दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू होगी तो कई स्थलों पर नवरात्रि के प्रथम दिन ही मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना कर मां के नौ रूपों की पूजा अर्चना शुरू कर दी गई है, वही हरसू ब्रह्म धाम में नवरात्रि के प्रथम दिन 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बताते चलें की चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर, खरिगांवा, अमांव, करजांव आदि सहित नगर पंचायत हाटा में कूल चार जगह मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना कर प्रत्येक वर्ष पूजा अर्चना होती है, जिसमें एक स्थल केशव नगर हाटा वार्ड 2 में नवरात्रि के प्रथम दिन ही मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना कर मां के नौ रूपों की पूजा अर्चना शुरू होती है, जबकि हाटा के तीन अन्य स्थलों पर सप्तमी के तिथि से मां की पूजा अर्चना होती है।
वहीं चैनपुर में नवरात्रि के प्रथम दिन से ही पूजा अर्चना हरसू ब्रह्म धाम में शुरू हो गई है दुरदराज से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं मंदिर के कोषाध्यक्ष बद्रीनाथ शुक्ल के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया नवरात्रि के प्रथम दिन गुरुवार को 10 से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा हरसू ब्रह्म की पूजा अर्चना की गई है महिला एवं पुरुषों के लिए दर्शन पूजन को अलग-अलग व्यवस्थाएं हैं।
साथ विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए वॉलिंटियर के माध्यम से भीड़ को लगातार नियंत्रित किया जा रहा है ताकि शांतिपूर्ण तरीके से लोग पूजा अर्चना कर सके आने वाले लोगों के लिए पेयजल शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था है।
वहीं चैनपुर थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया नवरात्रि के प्रथम तिथि से ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे जिसे लेकर चौक चौराहों पर एवं मुख्य मार्ग में रोकों टोको अभियान चलाया जा रहा है वाहन जांच किए जा रहे हैं, साथ उपद्रवियों पर विषय नजर रखी जा रही है।