Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा से दो अज्ञात बाइक सवारों ने एक 10 वर्षीय छात्रा का अपहरण कर लिया, संबंधित छात्र की पहचान विशेष कुमार पिता वीरेंद्र रजक के रूप में हुई है जो नगर पंचायत हाटा वार्ड संख्या 9 के निवासी हैं, हालांकि छात्र अपहरण कर्ताओं के चुंगल से भाग निकला है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी लेने पर 10 वर्षीय छात्र विशेष कुमार ने बताया वह प्रज्ञा किड्स स्कूल में पढ़ता है, सोमवार की सुबह 7:45 के करीब वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाटा के पीछे तालाब के बगल वाले रास्ते से स्कूल जा रहा था, तभी बाइक पर सवार होकर दो लोग पहुंचे और अचानक पकड़कर बाइक पर बिठा लिए और गमछा से मुंह बांध दिए और धमकी दिए कि शोर मचाए तो यही जान मार देंगे डर से लड़का चुप हो गया, इसके बाद दोनों लोग बाइक चलते हुए वहां से यूपी की तरफ भाग निकले सैयद राजा से कुछ पहले सड़क जाम था, और बाइक को लोगों ने रोक दिया, उस दौरान लड़के के द्वारा किसी तरह हिम्मत कर बाइक से कूद जाया गया।
उस दौरान बाइक गिर गई और बाइक पर सवार दोनों युवक का पैर बाइक के नीचे दब गया तब तक समय का लाभ उठाते हुए छात्र भागते हुए पहले से एक एंबुलेंस को रुकवाया जो नहीं रुका बाद में रास्ते से गुजर रहे एक टेंपो को रुकवाया और उस पर बैठ गया, कुछ दुर तक बाइक पर सवारों के द्वारा पीछा भी किया गया मगर भीड़ वाले इलाके आने के बाद दोनों भाग निकले, जिसके बाद टेंपो चालक के मोबाइल से अपने पिता वीरेंद्र रजक को फोन करके पूरी घटना की जानकारी दी गई।
इसके बाद छात्र के पिता वीरेंद्र रजक के द्वारा उस क्षेत्र में रहने वाले अपने साढ़ू को फोन करके लड़के का पता देते हुए वहां भेजें तब लड़के के मौसा छात्र को अपने घर ले गए, इसके बाद छात्र के पिता सैयद राजा पहुंचे, वहां से अपने पुत्र को साथ लेकर चैनपुर थाना पहुंचकर मामले से संबंधित जानकारी देते हुए अपने घर पहुंचे, लड़के के मुताबिक संबंधित दोनों लोग नवयुवक थे और किसी से फोन पर बात कर रहे थे कि काम हो गया है लड़के को लेकर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लड़के को धमका भी रहे थे कि मुंह खोला तो जान मार देंगे जिस वजह से लड़का चुप था, संयोग वश सड़क जाम रहने के कारण उसका लाभ उठाते हुए वह गाड़ी से कूद गया।
मामले में जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के द्वारा बताया गया स्कूल जाने के दौरान एक छात्रा को बाइक पर जबरन बिठा ले जाने के मामले को लेकर पिता के द्वारा चैनपुर थाने में पहुंचकर छात्र के साथ शिकायत की गई है उनके द्वारा पूरी घटना की जानकारी भी दी गई, मामले की जांच पड़ताल के लिए नगर पंचायत हाटा में लगे कुछ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच की गई है मगर बाइक पर सवार दोनों लोग कौन हैं एवं बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर क्या है यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है सीसीटीवी लो क्वालिटी का है जिस कारण से तस्वीर स्पष्ट नहीं है, पुलिस अन्य स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कर रही है पहचान होते ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।