Bihar: कैमूर जिले के सभी प्रखंडों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस, वहीं चैनपुर प्रखंड के प्रखंड कार्यालय सहित सभी सरकारी प्रतिष्ठान एवं थाने में तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सर्वप्रथम 8:30 पर प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में चैनपुर बीडीओ शुभम प्रकाश के द्वारा तिरंगा फहराया गया, मौके पर प्रखंड के सभी विभागों के पदाधिकारी एवं चैनपुर थानाध्यक्ष सहीत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे तिरंगा फहराने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ के द्वारा अपील करते हुए कहा गया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी व्यक्ति अपने-अपने घर के आसपास एक पौधा 78वे में स्वतंत्रा दिवस पर जरूर लगाए और उसकी देखभाल करें।
जिसको बाद प्रखंड शिक्षा कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, पशुपालन विभाग कार्यालय, चैनपुर सीएचसी, एसबीआई बैंक सहित चैनपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा झंडोंतोलन किया गया मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
वही चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल के द्वारा झंडोंतोलन करते हुए देश को आजाद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बलिदानों को याद करते हुए लोगों के बीच उनकी वीरगाथा सुनाई गई।
वहीं मौके पर मौजूद कार्यपालक पदाधिकारी शिवम सिंह के द्वारा लोगों से अपील करते हुए पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए नगर पंचायत के सभी लोगों से एक पौधा लगाने को कहा गया एवं उसकी देखभाल करने का आग्रह किया गया इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते बताया स्वतंत्रता दिवस पर नगर पंचायत के कई क्षेत्रों में इनके द्वारा एवं नगर पंचायत हाटा के अध्यक्ष और कर्मियों के द्वारा पौघारोपण का कार्य किया जाएगा, मौके पर नगर पंचायत के सभी कर्मी सहित नगर पंचायत के स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।