Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर मूगलपुरवा मोहल्ले में डेढ़ माह पुर्व जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी और हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है, व्यक्ति की पहचान कौशर अंसारी पिता स्वर्गीय कमालुद्दीन अंसारी की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें कि 10 अगस्त 2024 की तिथि को चैनपुर मुगलपूरवा मोहल्ले में जमीनी विवाद को लेकर कौसर अंसारी पिता स्वर्गीय कमालुद्दीन अंसारी के द्वारा गोलीबारी की गई थी उस घटना में पड़ोस के रहने वाले कहफूल वारा अंसारी पिता मोहम्मद हासिम अंसारी एवं रजाउल हक पिता मोहम्मद कमरूहोदा अंसारी को गोली लगी थी, इलाज के क्रम में रजाउल हक अंसारी की मौत हो गई थी।
इस मामले को लेकर चैनपुर के निवासी निसार अंसारी पिता स्वर्गीय मोविन अंसारी के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए दो अज्ञात जबकि कौशर अंसारी एवं उसके भाई शौकत अंसारी पिता स्वर्गीय कमालुद्दीन अंसारी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी, उक्त मामले में कौशल अंसारी की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा कर ली गई थी शेष फरार चल रहे थे।
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर मुगलपूरवा मोहल्ले में लगभग डेढ़ माह पहले हुई गोलीबारी और हत्या के मामले में मुख्य आरोपी कौशर अंसारी को गिरफ्तार किया गया था, शेष आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है, मगर वह सभी लोग फरार हैं अन्य और पूछताछ के लिए कौशर अंसारी को 20 घंटे के लिए रिमांड पर लिया गया है ताकि अनुसंधान को आगे बढ़ाया जा सके।