Homeचैनपुरहत्या के मामले में पिता ने चार लोगों पर दर्ज कराई नामजद...

हत्या के मामले में पिता ने चार लोगों पर दर्ज कराई नामजद प्राथमिकी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फकराबाद तीन मुहानी मोड़ के समीप शनिवार की सुबह 3 बजे के आसपास गोली मारकर की गई हत्या के मामले में मृतक नौशाद अंसारी के पिता निजामुद्दीन अंसारी ने चार नामजद व अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

दिए गए आवेदन में निजामुद्दीन अंसारी पिता स्वर्गीय सकुर अंसारी ग्राम बढ़हरीया थाना चांद ने बताया है 3 जनवरी 2025 की रात 10 बजे लालू राम पिता जाकिम राम, विशाल कुमार पिता शिवदास राम ग्राम मुड़ी टोला जसरा थाना चैनपुर के द्वारा इनके पुत्र नौशाद अंसारी को फकराबाद यह कह कर ले गए की अमित कुमार का बर्थ-डे पार्टी है वह बुलाया है, तीनों लोग मोटरसाइकिल पर बैठकर फकराबाद चले गए, 4 जनवरी की सुबह 6:00 बजे चैनपुर थाना के माध्यम से सूचना दी गई कि नौशाद अंसारी को फकराबाद तीन मुहानी के समीप गोली मार हत्या कर दी गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर स्थल भेजा गया है, जब यह भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे तो नौशाद अंसारी के शव को देखा जिसके सीने में गोली मारा गया था।

इन्हें पुर्ण रूप से विश्वास है कि योजनाबध तरीके से प्यारे लाल बिंद उर्फ नेता पिता भाई राम बिंद ग्राम लखमणपुर, अमित कुमार राम पिता राजू राम ग्राम फकराबाद, विशाल कुमार पिता शिवदास राम ग्राम जसरा मुड़ी तीनों थाना चैनपुर एवं लालू राम पिता जाकिम राम, ग्राम नरांव थाना भभुआ सहीत अन्य अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या कर दी गई है।
वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया हत्या के मामले में पिता के द्वारा दिए गए बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है चार नामजद लोगों के विरुद्ध व अज्ञात के विरुद्ध आरोप लगाया गया है, मामले में कार्रवाई करते हुए लालु राम एवं विशाल राम को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, गिरफ्तार दोनों लोगों को मेडिकल जांच करवाकर जेल भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments