Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर बुधवार को जेल भेज दिया है। मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि हत्या की कोशिश के मामले में नामजद लोगों में स्थानीय थाना क्षेत्र के कदई, अहिरवलिया और देवराढ खुर्द गांवो के लोग शामिल है। उन पर आर्म्स एक्ट की धारा भी लगाई गई है।
गिरफ्तार किया गया व्यक्ति रविंद्र सिंह थानाक्षेत्र के अहिरवलिया गांव का रहने वाला है। वहीं अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। बताया जा रहा की भूमि विवाद में एक रोज पहले एक पक्ष के द्वारा दिनदहाड़े राइफल लहराते हुए खून खराबा करने की धमकी दी जा रही थी। उसका फोटो भी वायरल हुआ था। थानाध्यक्ष ने बताया कि लहराया गया राइफल लाइसेंसी था, जिसके लाइसेंस को रद्द करने की अनुशंसा की गई है।