Homeचैनपुरस्वार्थ में डुबे लोग नाली और रास्ते के जमीन पर कब्जा मारपीट...

स्वार्थ में डुबे लोग नाली और रास्ते के जमीन पर कब्जा मारपीट में दो घायल

Bihar : कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में सरकारी जमीन जिससे लोगों का आना-जाना एवं आधे गांव के पानी के निकास के लिए नाली बनी हुई है उस जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा अपना बताते हुए कब्जा किए जाने के दौरान जब ग्रामीणों ने विरोध किया गया तो जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्ष से एक-एक घायल हैं घायलों में प्रथम पक्ष से रवि कुमार चौरसिया पिता गणेश चौरसिया जबकि दूसरे पक्ष से विनोद कुमार गौड़ पिता स्वर्गीय रामवृक्ष गौड का नाम शामिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घायल विनोद कुमार गौड़
घायल विनोद कुमार गौड़
घायल युवक रवि कुमार चौरसिया
घायल युवक रवि कुमार चौरसिया

मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए रवि चौरसिया पिता गणेश चौरसिया ने बताया, हाटा बाजार में सरकारी जमीन जिसे ग्रामीण रास्ते के रूप में लोग उपयोग करते हैं और रास्ते के बीचों बीच नाला बना हुआ है और लगभग आधे गांव का पानी नाले से होकर बाहा में जाता है, उस जमीन पर गांव के ही नथुनी गौड़, नवमी गौड़, राजेंद्र गौड़ के द्वारा चौंकी रखकर घेर दिया गया और उस जमीन पर कब्जा किया जाने लगा।

उनके द्वारा बताया जा रहा था कि वह जमीन उनके द्वारा रजिस्ट्री के माध्यम से खरीदी गई है, जबकि वह जमीन सरकारी है लगभग 70 वर्षों से रास्ते के रूप में एवं नाली के रूप में उपयोग होता आया है, जिसका जब स्थानीय ग्रामीण विरोध करने लगे तो नथुनी गौड़, नवमी गौड़ एवं राजेंद्र गौड़ के द्वारा लाठी डंडा और रॉड से मारपीट की जाने लगी जिसमें रवि कुमार चौरसिया घायल हो गए।

जबकि दूसरे पक्ष के विनोद कुमार गौड़ पिता स्वर्गीय रामवृक्ष गौड़ घायल हुए उन्होंने बताया रजिस्ट्री के माध्यम से जमीन खरीद की गई थी, जिसका उपयोग ग्रामीण रास्ते के रूप में करने लगे और नाली का निर्माण करवाकर नाली के रूप में उपयोग कर रहे हैं जबकि वह जमीन इनकी है, जब उस जमीन पर कब्जा किया जाने लगा तो स्थानीय लोगों के द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया।

मामले की जानकारी लेने पर प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू कुमार सिंह के द्वारा बताया गया जमीन विवाद को लेकर हाटा बाजार में मारपीट की घटना घटित हुई है, दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां से बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां दोनों का इलाज जारी है मारपीट के मामले में अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments