Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसी दौरान कुछ गैर छात्र शिक्षकों के साथ नोक झोक कर दिए, जिससे एक शिक्षक गिर गए। यह देखकर पंकज कुमार नामक एक शिक्षक वहां पहुंचे और गैर छात्रों के साथ हाथापाई करने लगे। जिसके बाद छात्र मुख्य सड़क पर हंगामा करने लगे। इसकी सूचना मिलते ही मुरार पुलिस मौके पर पहुंची और नाराज छात्रों को समझा बूझकर शांत कराई। कुछ देर के बाद शिक्षक अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान कोरान सराय-बगेन मुख्य मार्ग पर कथित छात्रों ने पंकज कुमार नामक शिक्षक को घेरकर गाली गलौज और मारपीट करने लगे, तब तक पीछे से अन्य कई शिक्षक पहुंच गए।
वहां से कुछ शिक्षक मुरार थाना में शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचे, लेकिन यहां ध्वजारोहण समारोह चल रहा था और शिक्षकों ने पुलिस को इसकी जानकारी देने के बाद रास्ता बदलकर अपने घर पहुंचे। हालांकि मौके पर मौजूद कुछ छात्र का आरोप है कि पहले इस स्कूल में छात्र और गैर छात्र सभी को मिठाई मिलता था, और इसी के चलते लोग पहुंचते है, लेकिन गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस पर गैर छात्र मिठाई मांग रहे थे, तो शिक्षकों ने बदसलूकी किया। हालांकि प्रधानाध्यापक सुशील कुमार ने बताया कि यह मनगढ़ंत है। थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय ने बताया कि शिक्षकों के साथ मारपीट की जानकारी मिली है और पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।