Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
यहाँ तक की इन घटनाओं में दोषियों को सजा तक नहीं मिल पा रही है। आगे उन्होंने कहा की पहली बार पार्टी की ओर से इस तरह का कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायत स्तर और जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं से संवाद करना है। इससे पार्टी के विस्तार को लेकर कार्य योजना तैयार की जाएगी। यह कार्यक्रम हर जिले में होना है, लेकिन बिहार में उपचुनाव और झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा के कारण गुरुवार को जमुई से वे रांची निकल जाएंगे। झारखंड विधानसभा चुनाव के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि वे लोग वहां पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे। जबकि सीट शेयरिंग के सवाल को तेजस्वी यादव टालते नजर आए।
आगे उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा की व्यक्तिगत रूप से मैं नीतीश कुमार का सम्मान करता हूं, लेकिन उनसे अब बिहार संभल नहीं रहा है। 17 महीने में महागठबंधन की सरकार ने जितना काम किया है, वह काम एनडीए की सरकार में अब तक नहीं हो सका है। जनप्रतिनिधि की भी सुनवाई नहीं हो पा रही है। इसलिए हम लोगों को नया बिहार बनाना है। कमाई, दवाई, पढ़ाई, सिंचाई के साथ-साथ हर क्षेत्र में काम करना है। वही इस प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व मंत्री जावेद इकबाल, प्रदेश प्रवक्ता शक्ति यादव, धोरैया विधायक भूदेव चौधरी, पूर्व विधायक संजय यादव, रामदेव यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।