Bihar: जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के बाजार स्थित पेट्रोल पंप के समीप बुधवार के अहले सुबह करीब 5:00 बजे सेना भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे 3 युवकों को एक वाहन ने रौंद दिया। जिसके कारण तीनो गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हे पुलिस ने हुलासगंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो युवकों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया गया है। वही एक युवक को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। घायलों में हुलासगंज बाजार निवासी मनोज दास का पुत्र बिपिन कुमार, शत्रुधन दास का पुत्र जगजीवन कुमार एवं भीम दास के पुत्र शेखर कुमार शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
तीनों युवक हुलासगंज थाने के समीप बस्ती के निवासी हैं। वही घायलों का कहना था कि थाने की गश्ती गाड़ी ने रौंदा है। वहीं हुलासगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने दावा किया कि पुलिस गाड़ी के आगे जा रहे एक अज्ञात वाहन से दुर्घटना हुई है, जो दुर्घटना के बाद भाग निकला। पीछे पुलिस गाड़ी थी, जिससे लोगों को लगा कि पुलिस गाड़ी से दुर्घटना हुई है। घटना की सूचना पर तीनों के स्वजन व बाजार के लोगों की भीड़ हुलासगंज अस्पताल में जुट गई। घटना से लोग काफी आक्रोशित थे। पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया।
जख्मी युवकों के स्वजन ने बताया कि तीनों युवक सेना में भर्ती को लेकर रोज की तरह सुबह में पटना-गया स्टेट हाइवे पर दौड़ने निकले थे। इसी दौरान हुलासगंज बाजार के समीप चारमुहानी चौक पर सामने से आती पुलिस गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। स्वजन के अनुसार अचानक झपकी लगने से चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे पुलिस गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दौड़ रहे युवकों को रौंद दिया। घटना के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को अस्पताल पहुंचाया। विपिन और जगजीवन की हालत गंभीर बनी थी। विपिन को जहानाबाद से पटना रेफर किया गया है।