Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत फकराबाद गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए जिनका इलाज कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया, घायलों की पहचान राजू डोम और राजा डोम के रूप में की गई है जो आपस में मामा और भांजा बताए जा रहे हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायलों के द्वारा बताया गया कि दूसरे पक्ष के द्वारा उन लोगों पर सूअर के बच्चे की चोरी का आरोप लगाया जा रहा था जब हम लोगों ने कहा कि हम लोगों ने चोरी नहीं की है और हम अपनी बेगुनाही का प्रमाण देने के लिए देवस्थान के समक्ष कसम खाने के लिए तैयार हैं तो वह लोग राजी हो गए और पंचायत का समय निर्धारित कर दिया गया।
जब हम लोग निर्धारित समय पर पहुंचे तो उनके द्वारा कहा गया कि उनके धर्मस्थल के समक्ष कसम खानी होगी जिसके बाद हम लोगों के द्वारा मना कर दिया गया क्योंकि हम अपने धर्म के देवताओं को मानते हैं ऐसी स्थिति में हम दूसरे धर्म के देवताओं के समक्ष कैसे कसम खा सकते हैं इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी।