Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर से शराब तस्करी में मामले में पकड़े गए दो तस्करों में एक तस्कर भागने में कामयाब हो गया है, हालांकि पुलिस फरार तस्कर को पकड़ने की कोशिश में जुटी है मगर अब तक कामयाबी नहीं मिली है, फरार शराब तस्कर की पहचान विवेक कुमार पिता देवेंद्र पासवान ग्राम उगहनी थाना चेनारी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के मुताबिक यूपी से शराब लाने की सूचना चैनपुर पुलिस को मिली थी, जिसे लेकर पुलिस सरैया के डुमरी मोड़ के समीप बुधवार की रात जांच पड़ताल करने लगी, तभी एक बाइक पर सवार होकर दो लोगों को आते हुए देखा गया जिन्हें रुकवाकर जांच पड़ताल किया जाने लगा, जांच के क्रम में दोनों लोगों के पास से 185 पीस 8 PM के अंग्रेजी शराब के टेट्रा पैक बरामद किए गए, मौके पर से शराब तस्करी में उपयोग किए जाने वाले बाइक को भी जब्त कर मौके पर मौजूद शराब तस्कर अन्नू कुमार पासवान पिता रविंद्र पासवान ग्राम कर्मा थाना चेनारी एवं विवेक कुमार पासवान पिता देवेंद्र पासवान ग्राम उगहनी थाना चेनारी को गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाया गया।
गुरुवार की सुबह 9:30 बजे शराब तस्कर विवेक कुमार पासवान ने शौच जाने की बात कही उस दौरान चैनपुर पुलिस के द्वारा एक चौकीदार के माध्यम से शौचालय तक विवेक कुमार पासवान को भेजा गया जहां विवेक कुमार के द्वारा शौचालय के पीछे की खिड़की को तोड़कर मौके पर से भाग निकला गया, काफी इंतजार करने के बाद भी जब विवेक कुमार शौचालय से बाहर नहीं निकला तो लोगों को संदेह हुआ और जब किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर देखा गया तो पीछे की खिड़की टूटी हुई पाई गई और तस्कर फरार पाया गया।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया शराब तस्करी मामले में गिरफ्तार दो तस्करों में एक तस्कर विवेक कुमार शौच जाने के दौरान शौचालय के पीछे की खिड़की तोड़कर भागने में कामयाब हो गया, जिसकी जानकारी जब मिली तो खोजबीन की जाने लगी मगर फरार तस्कर के विषय में कोई भी जानकारी अभी तक नहीं मिली है, हालांकि तस्कर के घर पर भी पहुंचकर जांच पड़ताल की गई, जहां मौके पर उसके पिता मौजूद थे जिन्हें शराब तस्कर के फरार होने की सूचना दी गई है तत्काल आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया है, वहीं इस घटना के बाद घटना की सूचना जिला के वरीय पदाधिकारी के देते हुए चैनपुर थाने में विवेक कुमार पासवान के फरार हो जाने के मामले को लेकर एक अलग से प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस कार्रवाई में जुटी है।