Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उस समय बिहार का सालाना बजट 24 हजार करोड़ रूपया था। लेकिन अभी वर्तमान बिहार का सालाना बजट 2 लाख 72 हजार करोड़ रूपया है। कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क सहित अन्य क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। उन्होंने बिहार के सभी मदरसा को मान्यता भी दे दिया है। जिसे अन्य सरकारी स्कूलों की तरह लाभ भी दिया जा रहा है। 3 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए अंतिम प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है राज्य में 10 लाख सरकारी नौकरी के लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाएगा साथ ही महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35% आरक्षण दिया जा रहा है। बिहार में पुलिस सेवा में 30 हजार महिलाओं को नौकरी दी गई है।
यह देश के किसी भी अन्य राज्य में नहीं है। उन्होंने कहा महिलाओं के शिक्षित होने से प्रजनन दर में कमी, जीविका दीदी को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर स्वालंबन बनाने की दिशा में कार्य किया गया है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि हमने युवाओं को नौकरी देने का काम किया, लेकिन आजकल यह उपलब्धि लेने का प्रयास कर अनाप-शनाप बोलते रहता है। बांका में अस्पताल, स्कूल एवं अन्य क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। कब्रिस्तान की घेराबंदी सहित अल्पसंख्यकों के विकास के लिए भी कार्य किया गया है।