Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसके उपरांत उन्होंने भैसही पंचायत के बस्तीपुर में बिहार सरकार के विभिन्न योजनाओं के लिए लगाए गए स्टॉल का जायजा लिया। वही सीएम नितीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, जमा खान, संतोष कुमार सिंह के अलावा कई पूर्व मंत्री व अन्य नेता मौजूद रहे। दरसल 1350 करोड़ के लागत से निर्मित होने वाले जलापूर्ति योजना से रोहतास जिले के दो शहरो सासाराम, डेहरी व औरंगाबाद शहर में पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। जल की आवश्यकता के अनुरूप प्रत्येक दिन कुल 206 एमएलडी जल आपूर्ति और वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
आपको बता दे की सीएम के आगमन को लेकर कई तरह की व्यवस्था की गई थी ।सीएम नितीश कुमार डेहरी में लगभग 35 से 40 मिनट तक रुके। इस दौरान उनके द्वारा कई कार्यक्रमों में भाग लिया गया। वही सीएम नितीश कुमार को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े रहे इस के साथ ही बहुत से लोग सीएम नितीश से मिलना चाह रहे थे। जो अपनी बात रखना चाह रहे थे लेकिन उन सभी लोगों को निराशा हाथ लगी।