Bihar: जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत पेलवाजन गांव में घरेलू विवाद को लेकर सिरफिरे पति ओलायत अंसारी के द्वारा अपनी ही पत्नी नाशरीन खातून और मासूम पुत्री अलीशा की दुपट्टा से गला घोंटकर निर्मम हत्या कर देने का मामला सामने आया है। दोनों की हत्या करने के बाद सिरफिरे पति ने खुद के गर्दन पर भी चाकू मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। वही घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा घायल पति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जहां पति की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। घायल ओलायत अंसारी ने बताया कि उसका कोई भी बात पत्नी नहीं मानती थी। किसी बात को लेकर दोनों के बीच तूतू-मैंमैं शुरू हुई और फिर मारपीट हो गई। इस दौरान चाकू से पहले पत्नी उनके गर्दन पर हमला किया उंसके बाद वे गुस्सा में आकर पत्नी के दुपट्टे से पत्नी और पुत्री की गला घोट कर हत्या कर दी और खुद पर भी चाकू से हमला कर लिया।
मामले से सम्बंधित जानकारी देते हुए सोनो थाना के एसआई चंद्रदेव महतो ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिली कि सनकी युवक ने अपनी ही पत्नी और मासूम बच्ची की गला घोटकर हत्या कर दी और अपने भी गला रेत कर जान देने का प्रयास किया है। हम लोगों के द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल लाया गया है। पुलिस पूरी घटना को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।