Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अवंखरा सिकंदरपुर मार्ग में शनिवार की शाम 6 बजे के करीब काफी तेज रफ्तार में आ रही दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक चालकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई दोनों बाइक चालक चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर के निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
स्थानीय ग्रामीण अनुपम पांडे ने जानकारी देते हुए बताया एक बाइक चालक भभुआ की तरफ से आ रहा था जबकि दूसरा सिकंदरपुर की तरफ से जा रहा था, दोनों बाइकों पर एक-एक लोग सवार थे 6 बजे के करीब दोनों बाइकों की आमने-सामने की भयंकर टक्कर हुई वाहनों की टकराने की इतनी तेज आवाज हुई कि आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए, जहां दोनों बाइक चालक गंभीर अवस्था में अंतिम सांस ले रहे थे, पुलिस को सूचना देते देते दोनों बाइक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं मामले में थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचा गया जहां दोनों बाइक चालकों की मौत हो चुकी थी, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि बाइक को जब्त कर थाने ले जाया गया है।