Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक के परिजनों ने बताया की मंगलवार को दिन के समय होली खेलने के लिए गांव के एक यादवजी का लड़का उसे बुलाकर ले गया। इसके बाद उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव अकिलपुर दियारा जाने के रास्ते में कच्ची सड़क पर पड़ा हुआ था। मृत बालक के घर से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर उसका शव पड़ा हुआ था। इसकी जानकारी जब लोगों को हुई तो लोगों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया।
हत्या एवं गांव में तनाव को देखते हुए थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार अपर थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए आरोपित किशोर को हिरासत में ले लिये। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। इस हत्या की घटना के बाद मृत बालक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के संबंध जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार ने बताया कि जो लड़का सनी माझी को घर से बुलाकर होली खेलने के लिए ले गया था, उसे हिरासत में लिया गया है। उससे सघन पूछताछ की जा रही है। सन्नी की हत्या चाकू से गला रेत कर की गई है। गांव में काफी तनाव है। इसको देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है।