Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही इस घटना की सुचना जैसे ही पुलिस को मिली घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश में अनुमंडल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में तत्काल डी आई यू के टीम एवं थाना के पदाधिकारियों को शामिल करते हुए कुल 5 टीम का गठन किया गया। साथ ही कैमूर जिला का सभी थानों को अलर्ट करते हुए सभी सीमाओं को सील कर दिया गया। इसी क्रम में अतुल वाटिका के पास पुलिया से कोरी नहर पथ की ओर मुड़ने पर ट्रक का निशान देखते हुए पीछा किया जाने लगा।
तभी भभुआ-मोहनिया पथ के पास ट्रक दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस के द्वारा घेराबंदी करने पर अपराधी बबुरा पेट्रोल पंप के पास ट्रक को लावारिस हालत में छोड़ कर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस के द्वारा माल लोडेड ट्रक (रजिस्ट्रेशन संख्या UP 21 CT 5318) को बरामद कर लिया गया। वही ट्रक चालक की पहचान मो0 फैसल पे आजाद, यूसुफपुर जिला मुरादाबाद उ प्र एवं सह चालक की पहचान मो0 इमरान पे छीदन जिला संभल उ. प्र. के रूप में की गई है। वही इस घटना में सहचालक घायल हुआ हैं, उसके पीठ एवं बाई हाथ में चाकू के निशान है। जो अब पूर्ण रूप से खतरे से बाहर हैं।