Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए घायल साजन सिंह ने पुलिस को बताया की वह जरूरी काम के लिए 25 हजार साप्ताहिक समूह ऋण लिया था। लोन लेने के बाद वह कमाई के लिए हिमाचल प्रदेश चला गया। वहां से साप्ताहिक किस्ती के रुपये बराबर गांव की राधा देवी को हर सप्ताह एक हजार से 1200 सौ भेजता था। इसी बिच साजन सिंह रविवार को हिमाचल से अपने घर पहुंचा और स्नान और भोजन करने के बाद किस्त को लेकर राधा देवी के पास गया और किस्त के बारे में जानकारी ली।
जंहा राधा ने किस्त का पैसा मिलने से इन्कार कर दिया। जिस बात को लेकर बहस शुरू हो गया और मारपीट होने लगा। राधा देवी के तरफ से विलो कुमार, वुद्धन,भीम सिंह, विक्रम सहित अन्य ने लाठी व लोहे के रड से साजन पर हमला कर दिया। भाई पर हमला होता देख बहन दयावंती देवी बचाव करने पहुंची तो सभी ने महिला पर हमला कर दिया। जिस कारण महिला की मौके पर हो मौत हो गई। दरसल मृतक महिला का ससुराल मुंगेर में है, जो घटना के वक्त बरियारपुर स्थित मायके में थी। ममले के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजा गया है। घायलों का इलाज चल रहा है। आरोपित फरार है। अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है। स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।