Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तार बदमाशों के पास से तकरीबन डेढ़ सौ से ज्यादा आधार कार्ड, पांच सौ से ज्यादा नकली फ्रिंगर प्रिंट व काफी संख्या में जमीन के केवाला भी बरामद किया है, फिलहाल पुलिस टीम गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है, जमीन के केवाला से फर्जी फिंगर प्रिंट व आधार के सहारे खातों से रुपये उड़ाने में इस गिरोह को महारत हासिल है, पूर्व में ही पुलिस ने इस गिरोह की सक्रियता का यहां उदभेदन किया था लेकिन उक्त गिरोह में स्थानीय बदमाश ही पकडे गए थे उन बदमाशों के पास से दक्षिण भारत के लोगों का केवाला आदि भी बरामद किया था, पहली बार गिरोह के दक्षिण भारत के सदस्यों द्वारा यहां कैंप कर वारदात को अंजाम देने की बात सामने आयी है।