Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जख्मी के भाई पंकज कुमार ने आरोप लगाया है कि ससुराल में दहेज को लेकर काफी विवाद हो रहा है और इसी विवाद को खत्म करने के लिए मेरा भाई ससुराल गया था और दहेज का सारा सामान लौटा रहा था। इसी दौरान सास ससुर व ससुराल के अन्य परिवार के द्वारा मेरे भाई के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
जख्मी का भाई पंकज कुमार ने कहा की पत्नी भी कहीं की छोटी-छोटी बात को लेकर विवाद खड़ा ना हो इसलिए सारा सामान को पहुंचा दीजिए और इसी में विवाद हुआ है। जहां सामान पहुँचाने गए तो मारपीट की गई है। वही इस मामले पर मारपीट की कोई आवेदन फिलहाल पुलिस को अभी नहीं दी गई है। जहां जख्मी हालत में परिवार के लोगों ने कहा कि इलाज करने के बाद पुलिस को आवेदन देकर लड़का के ससुराल वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।