Homeचैनपुरसर कटी लाश की हुई पहचान, परिजन शव लेने से किए इन्कार...

सर कटी लाश की हुई पहचान, परिजन शव लेने से किए इन्कार नहीं मिला सर

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उस्मान कोटी मजाक के समीप स्थित मदुरनी पहाड़ी के गड्ढे में गुरुवार को बरामद एक युवती के शव की पहचान शुक्रवार को हुई है, मृतक की युवती चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर मिर्जा मोहल्ले के निवासी मीर समीम अहमद की 21 वर्षीय पुत्री गुलबसा परवीन के रूप में हुई है, मगर पहचान के बाद भी मृतका युवती के परिजनों के द्वारा शव लेने से इन्कार कर दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

मामले में जानकारी देते हुए मृतका की बहन खुशनुमा परवीन ने बताया मृतिका गुलबसा परवीन चैनपुर के संस्करण विद्यालय में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी, चैनपुर में ही मृतका का ननिहाल भी है, 10 जनवरी की सुबह वह विद्यालय में पढ़ने के लिए अपने नानी के घर से निकली थी, इसके बाद वह नहीं लौटी ननिहाल के घर के लोग यह समझे कि वह अपने ददिहाल में होगी ददिहाल के घर के लोग यह समझे कि अपने ननिहाल में होगी इस वजह से खोजबीन नहीं हुई।

12 जनवरी को न्यूज़ के माध्यम से सर कटी लाश बरामद होने की जानकारी मृतका के परिजनों को भी मिली बरामद लाश की हुलिया से लोगों को संदेह हुआ जिसके बाद मृतका के पिता मीर समीम अहमद एवं खुशनुमा परवीन चैनपुर थाने पहुंची पूछताछ के बाद जो जानकारी मिली उस आधार पर भभुआ मर्चरी हाउस में रखे गए शव को देखा गया और शव की पहचान गुलबसा परवीन के रूप में हुई।

घटना किसके द्वारा अंजाम दिया गया है, घटना के पीछे क्या कारण है, घर वालों को कोई भी जानकारी नहीं है, शव के पास बरामद एक पत्र जिसमें प्रेम प्रसंग की बातें लिखी गई थी, उस पत्र में लिखे गए शब्दों का मिलन मृतका गुलबसा परवीन के अक्षर से किया तो दोनों बिल्कुल अलग-अलग थे, परिजनों के मुताबिक पत्र फर्जी है, मृतिका की पहचान अंगुली में पहनी अंगूठी, हाथ और पैर की बनावट कपड़े एवं कमर में बंधे ताबीज के आधार पर हुई है।

वही 12 दिसंबर की दोपहर कैमूर sp ललित मोहन शर्मा परिजनों से मिलने पहुंचे दुख की घड़ी में दिलासा दिया और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कही वही दूसरी तरफ परिजनों के द्वारा शव लेने से इनकार कर दिया गया है उनका कहना है कि शव आधा अधूरा है अगर शव को अभी दफनाया जाता है तो सर मिलने के बाद फिर उसे दोबारा कैसे दफनाया जाएगा, वही पुलिस इस मामले में भी किसी भी तरह कोई भी जानकारी देने से साफ बच रही है।

वहीं इस मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया सिर कटी लाश बरामद होने के मामले में शव को पोस्टमार्टम करने के बाद भभुआ मर्चरी हाउस में पहचान के लिए रखा गया था, शव की पहचान गुलबसा परवीन के रूप में हुई है जो चैनपुर की निवासी है, युवती का सर अभी बरामद नहीं हुआ है तकनीकी अनुसंधान के साथ-साथ खोजी कुत्ता को मंगाया गया है ताकि सर की बरामदगी हो सके, लाश बरामदगी के मामले को लेकर चैनपुर थाने में चौकीदार के फर्द पर बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है मृतक के परिजनों के तरफ से अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments