Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसी के निवासी एक युवक की सर्पदंश के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है, सर्पदंश पीड़ित युवक की पहचान स्वर्गीय रामसुरत साह के 30 वर्षीय पुत्र शिवनारायण साह के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सिरसी के निवासी शिवनारायण साह सिहोरा गांव में रहकर चरवाहा और खेती का कार्य करते हैं, सुबह के पहर खेत का मेढ़ ठीक करने के दौरान अचानक जहरीले सांप के द्वारा डंस लिया गया, युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास कार्य कर रहे लोग मौके पर पहुंचे।
सर्पदंश की सूचना पर युवक को बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई थी, जहां से चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, चिकित्सकों के मुताबिक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई थी।