Homeपटनासम्यागढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर ने थानाध्यक्ष पर लगाया मारपीट का आरोप

सम्यागढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर ने थानाध्यक्ष पर लगाया मारपीट का आरोप

Bihar: पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के घोसवरी प्रखंड में सम्यागढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर के द्वारा थानाध्यक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। मामले के सम्बन्ध में पीड़ित सब इंस्पेक्टर छोटेलाल के द्वारा बताया गया की वह  सम्यागढ़ थाना के दो स्टाफ के साथ गश्ती पर निकले थे। जब वे गश्ती पर निकल रहे थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsउसी दौरान SHO अनुज कुमार पाठक ने उन सभी को रुकने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने सब इंस्पेक्टर छोटेलाल पर थाने में सिगरेट पीने का आरोप लगाया। वही जब छोटे लाल के द्वारा सिगरेट पीने के बात से इंकार किया गया तो  SHO भड़क गए। इसके बाद वे सब इंस्पेक्टर छोटेलाल पर शराब पीने का आरोप लगाने लगे। जब छोटेलाल ने शराब पीने के बात से भी इंकार किया तो उनका ब्रेथ एनालाइजर से चेकअप किया गया। चेकअप के बाद रिपोर्ट में उनका रिजल्ट जीरो आया।

वही सब इंस्पेक्टर छोटेलाल के द्वारा आरोप लगाया गया है कि SHO अनुज कुमार पाठक के द्वारा उनके साथ गाली गलौज किया गया। देखते देखते मामले ने तूल पकड़ लिया। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने गुस्से में दो-तीन हाथ उनपर चला दिया। छोटेलाल के नाक पर चोट लगी है और उनका एक तरफ का गाल भी सूज गया है। वही थाने के कुछ अन्य स्टाफ ने भी उन पर गाली गलौज करने का आरोप लगाया है।

 

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments