Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दुलहरा की एक छात्रा बाजार में सामान खरीदने आई थी उसके बाद वह घर नहीं लौटी आशंकित परिजनों ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए सुरक्षित बरामदगी की गुहार लगाई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आवेदन में देवंती देवी पति उमा सिंह ग्राम दुलहरा ने बताया है 15 जनवरी 2024 की सुबह 10 बजे करीब उनकी पुत्री अंकिता कुमारी घर से सब्जी खरीदने के लिए चैनपुर बाजार गई थी, दोपहर 2:10 पर उनकी लड़की के द्वारा फोन के माध्यम से बताया गया कि वह कुछ देर में घर आएगी।
जिसके बाद शाम हो गया मगर बच्ची नहीं लौटी काफी खोज भी की गई सभी रिश्तेदारों के यहां पूछताछ किया गया मगर कोई भी जानकारी नहीं मिला थक हारकर चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है, लापता छात्रा की मां के अनुसार जिस नंबर से छात्रा के द्वारा कॉल किया गया था वह मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया छात्रा के गुमशुदगी की शिकायत छात्रा की मां के द्वारा आवेदन देते हुए की गई है जिस पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।