Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बछियादह के समीप स्थित सत्यघंटी जंगल में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा छापेमारी कर डेढ़ सौ लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद करते हुए शराब निर्माण करने के कार्य में एक जुटे तस्कर को गिरफ्तार किया गया है वहीं मौके पर 300 लीटर अर्ध निर्मित शराब विनष्ट किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर सत्यघंटी जंगल में छापेमारी की गई है, चल रहे शराब निर्माण के भट्ठी को ध्वस्त किया गया है जहां 150 लीटर शराब निर्माण किया गया था, जिसे जब्त कर लिया गया जबकि 300 लीटर के करीब जावा महुआ विनष्ट किया गया है, शराब निर्माण कार्य में जुटे ग्राम शिवपुर के निवासी रामाधार राम पिता लाल बिहारी राम को गिरफ्तार कर लिया गया जिनकी निशानदेही पर चार अन्य लोगों को नामजद किया गया है।
गिरफ्तार शराब तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर शराब निर्माण का कार्य किया जाता था जिसके बाद अलग-अलग स्थान पर ले जाकर बेचने का कार्य किया जाता था शराब निर्माण के कार्य में जुटे अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।