Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतौना नहर के पास से पुलिस ने शराब लेकर आ रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार तस्करों के पास से 86 पीस रेड लाइन ब्रांड का देसी शराब बरामद हुआ है, जबकि मौके पर से एक स्प्लेंडर बाइक को भी जब्त किया गया है जो शराब तस्करी में उपयोग किया जा रहा था, तस्करों की पहचान मुन्नकू कुमार पिता फौदी राम एवं इंद्रजीत कुमार पिता रामजी बिंद चांद थाना क्षेत्र के ग्राम भेलाडीह के निवासी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया सतौना नहर के समीप वाहन जांच की जा रही थी, तभी सूचना मिली कि दो युवक एक बाइक पर सवार होकर शराब की खेप पहुंचने के लिए कहीं ले जा रहे हैं, सूचना पर तत्काल घेरा बंदी करते हुए बाइक पर सवार होकर आ रहे दोनों लोगों को रोककर पूछताछ किया जाने लगा तो दोनों लोग बाइक छोड़कर भागने लगे, जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से दौड़ाकर पकड़ लिया गया।
पूछताछ में एक युवक ने अपना मुन्नकू कुमार जब के दूसरे ने इंद्रजीत कुमार बताया दोनों चांद थाना क्षेत्र के ग्राम भेलाडीह के निवासी हैं, जांच के क्रम में उनके पास से 86 पीस रेड लाइन का देसी शराब बरामद हुआ है, मौके पर से शराब तस्करी में उपयोग किए जाने वाले बाइक को जब्त करते हुए थानें लानें के बाद कार्रवाई करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।