Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा है कि 5 नवंबर को आरक्षण बचाओ, देश बचाओ कार्यक्रम का आयोजन वेटनरी मैदान में करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत मंत्री और विधायक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे, भीम संसद की जानकारी देते हुए बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि 5 नवंबर को भीम संसद आयोजन किया जा रहा है, पार्टी ने यह निर्णय लिया है आज देश की हालत, राजनीतिक स्थित के हालात पर यह संसद लगेगी।
मौजूदा केंद्र की सरकार आरक्षण को खत्म कर रही है, केंद्र सरकार अहंकार में चूर है बीजेपी धीरे-धीरे आरएसएस की नीति पर आगे बढ़ रही है, आने वाले दिनों में देश का झंडा और आरक्षण बदलेगा, वर्ण व्यवस्था को फिर लागू करेंगे, हिंदू राष्ट्र बनाने जा रहें हैं, झंडा का रंग भगवा कर देंगे।
नीतीश सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा है कि नीतीश सरकार में बिहार में आर्थिक, सामाजिक स्थिति में बदलाव आया है, वही मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि देश की हालत खराब है, संविधान, लोकतांत्रिक संस्थाएं खतरे में हैं, महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर बात नहीं हो रही है इंडिया पर चर्चा हो रही संविधान के प्रस्तावना में इंडिया है भारत और इंडिया में कोई फर्क नहीं है।