Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इसिया पंचायत के एक गांव से नाबालिक को बहला फुसलाकर भाग ले जाने के मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, युवक की पहचान रोहित माली पिता संजय माली के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया 22 फरवरी 2024 की तिथि को 3 बजे के करीब एक नाबालिक घर से शौच के निकली थी, जिसे बहला फुसलाकर राहुल माली के द्वारा भाग ले जाया गया था, परिजनों को द्वारा काफी खोजबीन की गई खोजबीन के दौरान जानकारी मिली कि रोहित माली नाम के युवक द्वारा छात्र को बरगलाकर ले जाया गया है।
जिसके बाद, मामले में परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में त्वरित कार्रवाई कर नाबालिक को बरामद कर लिया गया था, जिसे न्यायालय में उपस्थित करवाते हुए 164 का बयान दर्ज करवाया गया, नाबालिक को न्यायालय के निर्देश के आधार पर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया, उसके बाद आरोपित युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी थी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है, मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।