Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही 30 अप्रैल को छात्रा एक पेज का होमवर्क किए बिना क्लास करने पहुंची थी, तो शिक्षक ने नल जल योजना के पाइप से पहले गर्दन पर पिटा, फिर नल-जल योजना के पाइप से आंख पर मार दिया, जिससे छात्रा का दाहिने आंख फुट गया। आँख के डॉक्टर के पास जब छात्रा को दिखाया गया तो, वहां का रिपोर्ट आया है कि आंख पूरी तरह से खराब हो गई है। जिसके बाद छात्रा के पिता ने मोहनपुर थाने में ट्यूशन और स्कूल के शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज कराया, लेकिन पुलिस के द्वारा अब तक शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
जब छात्रा के पिता थाने पर जाते है तो छोटा-मोटा घटना बताकर टाला जा रहा है और कान में तेल डालकर सो जाने की बात बोला गया। ट्यूशन का शिक्षक घटना के बाद से फरार चल रहा है। छात्रा के पिता ने बताया कि ट्यूशन का शिक्षक विजय यादव स्कूल भी बिना नाम के चलाते है। स्कूल और ट्यूशन एक ही है। वहीं पीड़ित परिजन ने मांग किया है कि हमारे पुत्री के साथ जिस तरह से पिटाई कर आंख फोड़ा गया है। उसी तरह से पुलिस भी उसे गिरफ्तार कर सजा दिलाएं, ताकि हमें न्याय मिल सके।