Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से अपने ननिहाल शादी समारोह में शामिल होने गई एक युवती शादी समारोह बिताने के बाद अपनी प्रेमी के संग फरार हो गई है, काफी खोज बिन के बाद पिता के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए सुरक्षित बरामदगी की गुहार लगाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आवेदन में युवती के पिता ने बताया है, युवती अपने नाना के गांव शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी, 22 अप्रैल 2024 की शाम 6 बजे अचानक घर से गायब हो गई परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई मगर कोई भी जानकारी नहीं मिला जिसके बाद युवती के पिता द्वारा चैनपुर थाना क्षेत्र में स्थित अपने गांव में सहित अन्य नाते रिश्तेदारों में जानकारी ली गई मगर कोई भी जानकारी नहीं मिली।
तभी एक अनजान नंबर से युवती के पिता के नंबर पर फोन आया और बताया गया कि आपकी पुत्री मेरे पास है जब व्यक्ति के पिता के द्वारा पूछताछ किए जाने लगा तो उधर से घूमा फिरा कर बात किया जाने लगा और फोन काट दिया गया, युवती के पिता द्वारा बताया गया है जिस नंबर से अज्ञात युवक के द्वारा फोन किया गया है, इन्हें पूर्ण रूप से विश्वास है कि उसी के द्वारा बहला फुसलाकर शादी के नियत से इनकी पुत्री को भगा ले जाया गया है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया शादी समारोह के बाद लापता हुई युवती के पिता के द्वारा आवेदन देते हुए एक अज्ञात युवक के ऊपर मोबाइल नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा।