Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत एक गांव से एक नाबालिग को शादी की नीयत से भाग ले जाने का मामला सामने आया है, लड़की भगा ले जाने के मामले में तीन लोगों की संलिप्तता बताई जा रही है, मामले को लेकर पीड़ित माता के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए FIR दर्ज कराई गई, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग को बरामद कर लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नाबालिग अपनी मां के साथ शौच के लिए जा रही थी तभी रास्ते में पेड़ के नीचे खड़े परमजीत कुमार, अजय कुमार एवं राजेश बिंद दो मोटरसाइकिल के साथ खड़े थे, जो नाबालिग छात्रा को बाइक पर जबरन बिठाकर ले गए, जब इस मामले की शिकायत लेकर महिला संबंधित युवकों के घर पहुंची तो अंकुर बिंद और उनकी पत्नी ने गाली गलौज करते हुए भगा दिया, जिसके बाद महिला ने थाने में पहुंचकर शिकायत की गई।
इस मामले में जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया गया घटना 22 अगस्त 2024 के तिथि की रात 8 बजे की है नाबालिग को तीन लोगों के द्वारा भगा ले जाया गया है ऐसा आरोप लगाते हुए 23 अगस्त की तिथि को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गई अनुसंधान के क्रम में नाबालिक को 26 अगस्त की तिथि को बरामद कर दिया गया है जिसे 164 का बयान दर्ज करने के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है न्यायालय के आदेश के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।