Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में वैसे पंचायत जहां पूर्व में उपद्रवियों के द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने के कार्य एवं प्रयास किए गए हैं, वहां मुख्य स्थलों पर उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए प्रशासन के निर्देश पर पूजा समिति के द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है जिससे लगातार निगरानी जारी है।
वैसे स्थल जहां सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं उसमें चैनपुर बाजार हरसू ब्रह्म धाम के सिकंदरपुर एवं नगर पंचायत हाटा का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया नवरात्रि में पूजा अर्चना के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे, जिसे लेकर प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं जिसमें चैनपुर में कुल 6 कैमरा लगाए गए हैं, सिकंदरपुर में चार कैमरा जबकि नगर पंचायत हाटा में लगभग 15 कैमरे लगाए गए हैं सभी कैमरे मुख्य स्थल एवं ऐसे स्थलों पर हैं जहां शांति भंग होने की संभावना है, सभी सीसीटीवी कैमरा से लगातार निगरानी जारी है उपद्रव फैलाने वाले बच नहीं पाएंगे।
इस वर्ष कुल 52 पूजा समितियां को लाइसेंस लिया गया है जिनके द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में पूजा अर्चना की जा रही है, जबकि पिछले वर्ष 46 पूजा समितियां के द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई थी, इस वर्ष छह पूजा समिति के द्वारा नए लाइसेंस बनवाए गए हैं, सभी पूजा समिति के द्वारा निर्धारित रूट चार्ट के आधार पर ही मां की प्रतिमा को विसर्जन करने के लिए ले जाया जाएगा, इसके साथ ही लगातार क्षेत्र में पुलिस गश्ती जारी है, जबकि मुख्य स्थान पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ मौजूद है।