Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के भभुआ चैनपुर मार्ग में स्थित शांति नेत्रालय से बीते 11 जनवरी की तिथि को चोरी गई बाइक चैनपुर पुलिस ने 15 जनवरी को बढ़ौना के समीप स्थित पहाड़ के तलहटी से बरामद किया है, बाइक की बरामदगी के बाद बाइक स्वामी को सूचना देकर चैनपुर थाने बुलवाते हुए बाइक की पहचान कराई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वहीं बाइक चोरी होने से संबंधित जानकारी देते हुए कांड के अनुसंधानकर्ता एसआई पुष्कर कुमार देव ने बताया 11 जनवरी की तिथि को शांति नेत्रालय के समीप से एक बाइक चोरी हुई थी बाइक चोरी होने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी मामले को लेकर प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुआ था, जिसके बाद अनुसंधान जारी था सोमवार 15 दिसंबर की तिथि को सूचना मिली कि ग्राम बडौ़ना के समीप स्थित पहाड़ी के नीचे लावारिस अवस्था एक बाइक खड़ी है।
तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची जांच पड़ताल किया गया तो चोरी गया बाइक हीरो होंडा जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR45 J 4616 पाया गया, जहां से बाइक को बरामद करते हुए चैनपुर थाना लाया गया और चेचिस नंबर से मिलन के उपरांत बाइक स्वामी जितेंद्र राम पिता मुन्ना राम ग्राम हरबलमपुर दुर्गावती के निवासी को सूचना दी गई जो मौके पर पहुंचकर बाइक की पहचान किए हैं।
आपको बताते चलें कि चैनपुर भभुआ मार्ग में स्थित शांति नेत्रालय में 11 जनवरी की तिथि को जितेंद्र राम अपने ससुर के आंख का इलाज करवाने के लिए पहुंचे थे 12 बजे उनके द्वारा बाइक खड़ी की गई, जब अंदर जाकर 20 मिनट के बाद वह वापस लौटे तो बाइक नहीं थी इसके बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांच की गई, जिसमें बाइक चोरी करते हुए देखा गया, जिसमें बाइक चोर का चेहरा दिख रहा था, बाइक बरामदगी के बाद पुलिस के द्वारा आरोपित बाइक चोर की खोज बिन की जा रही है।