Homeचैनपुरशांतिपूर्ण चुनाव को लेकर 794 पर 107 व 24 पर cca और...

शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर 794 पर 107 व 24 पर cca और 110g की कार्रवाई

Bihar: कैमूर जिले में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चैनपुर थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियों के साथ ही उपद्रवियों पर नकेल कसने को लेकर कार्रवाई जारी है, चैनपुर थाना के माध्यम से 107 सहित cca और 110g की कार्रवाई लगातार की जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर उपद्रवियों की पहचान करते हुए उनके ऊपर 107 की निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है चैनपुर थाना क्षेत्र में अब तक 794 लोगों के ऊपर 107 की निरोधात्मक कार्रवाई हुई है, जबकि 13 लोगों पर cca वही crpc 110g के तहत 11 लोगों के ऊपर कारवाई की गई है।

जितने लोगों पर 107 की कार्रवाई हुई है वह एक शपथ पत्र भभुआ एसडीओ के यहां जमा करेंगे कि उनके द्वारा चुनाव में व्यवधान उत्पन्न नहीं किया जाएगा, वही cca के तहत जिन लोगों के ऊपर कारवाई है उन्हें 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है, वर्तमान समय में भी उपद्रवियों पर लगातार नजर रखी जा रही है चिन्हित होने के साथ ही उनके ऊपर 107 की निरोधात्मक कार्रवाई जारी है, ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments