Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चोर लोहारा गांव में अवैध शराब निर्माण की सूचना पर पुलिस की हुई छापेमारी में 50 लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद हुआ है, मौके पर से शराब निर्माण के कार्य में जुटे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि मौके पर ही 500 लीटर जावा महुआ विनष्ट किया गया है, जिसके बाद शराब निर्माण में उपयोग किए जाने वाले भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुरे मामले की जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया सूचना मिली थी, चोर लोहार गांव से दक्षिण नहर के पास अरहर के खेत में कुछ लोगों के द्वारा अवैध शराब निर्माण किया जा रहा है, सूचना पर एक टीम गठित करते हुए मौके पर रवाना किया गया, स्थल पर पुलिस पहुंची तो पुलिस को देख तीन लोग मौके पर से भागने लगे जिसे पुल बल के सहयोग से पकड़ लिया गया पकड़े गए लोगों से पुछताछ किया गया तो एक ने अपना नाम जालंधर पासवान पिता राजमुनी पासवान दुसरे ने सुनील शर्मा पिता रामदीन शर्मा जबकि तीसरा रामप्यारे यादव पिता कचौडी़ यादव तीनों ग्राम चोर लोहार का रहने वाला और शराब निर्माण कर बेचने की बात बताई।
उनकी निशानदेही पर चल रहे शराब निर्माण स्थल पर पहुंच गया तो एक काले रंग के प्लास्टिक के ड्रम में 50 लीटर महुआ से निर्मित देसी शराब बरामद किया गया, वहीं जमीन को खोद कर बनाए गए गड्ढे में प्लास्टिक के सहारे जावा महुआ लगभग 500 लीटर बरामद हुआ, जिसे मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया, गिरफ्तार तीनों शराब निर्माणकर्ताओं को चैनपुर थाना लाने के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।