Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए शराब तस्कर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार लोगों में एक शराब तस्कर, जबकि दो लोग नशे में गिरफ्तार हुए हैं, शराब तस्कर के पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भी बरामद हुआ है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
![](https://nayesubah.com/wp-content/uploads/2024/05/144f0614-8f70-467e-81fa-69bfe8c98719-696x380.jpg)
गिरफ्तार लोगों में शराब तस्करी मामले में ग्राम मदुरना के निवासी संजय चौहान पिता एकादशी चौहान गिरफ्तार हुए है, जबकि नशे में राजेश यादव पिता शिवमूरत यादव ग्राम बिऊर एवं धर्मेंद्र चौहान पिता सिपाही चौहान ग्राम चैनपुर की गिरफ्तारी हुई है।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया सूचना मिली थी उत्तर प्रदेश से एक शराब तस्कर शराब लेकर आ रहा है, सूचना के सत्यापन के लिए जब जांच पड़ताल किया जाने लगा तो मदुरना जाने वाले मार्ग में मड़ईपुर नहर के समीप एक व्यक्ति को सर पर बोरे में कुछ लेकर जाते हुए पाया गया।
संदेह के आधार पर पकड़ कर पूछताछ किया जाने लगा और बोरे की जांच की गई तो उसमें से ऑफिसर चॉइस का टेट्रा पैक प्रत्येक 180 एमएल 96 पीस, रॉयल स्टैग 750 एमएल 11 पीस एवं 8 पीएम का टेट्रा पैक प्रत्येक 180 एमएल 58 पीस इस तरह कुल 35.97 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, पूछताछ के दौरान शराब तस्कर संजय चौहान के द्वारा उत्तर प्रदेश से शराब लाकर बिक्री करने की बात स्वीकार की गई जहां से गिरफ्तार करके थाना लाया गया।
वही चैनपुर बाजार से नशे में हंगामा करते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार लोगों में राजेश यादव जोकि बिउर के निवासी हैं, जबकि धर्मेंद्र चौहान चैनपुर के निवासी हैं, दोनों लोग नशे में थे और चैनपुर बाजार में हंगामा कर रहे थे, स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा जब दोनों को पड़कर पूछताछ किया जाने लगा तो उनके मुंह से शराब की महक आ रही थी, जिसे चैनपुर सीएचसी में ले जाकर जांच कराया गया जहां शराब पीने की पुष्टि हुई कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर सहित तीनों लोगों को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।