Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरिगांवा गांव में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए शराब बेच रहे एक तस्कर को रंगे हाथ पकड़ लिया गया है, तस्कर के पास से 58 पीस देसी शराब बरामद किया गया है, जिसकी पहचान महेंद्र राम पिता स्वर्गीय निहोर राम के रूप में हुई है जो ग्राम खरिगांवा के निवासी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया सूचना मिली थी खरिगांवा के निवासी महेंद्र राम द्वारा शराब बिक्री की जा रही है, सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल छापेमारी की गई पुलिस पहुंची तो पुलिस को देखकर महेंद्र राम भागने लगे, जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया, घर की तलाशी लेने के दौरान एल्वेस्टर के ऊपर छुपा कर रखे गए एक सफेद रंग के बोरे में से 58 पीस लेमन ब्लू शराब बरामद किया गया है, गिरफ्तार महेंद्र राम पुर्व में भी शराब बिक्री के मामले में जेल जा चुके हैं, जिनके ऊपर चैनपुर थाने में कांड दर्ज है, गिरफ्तार तस्कर को मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
विभिन्न मामलों में बरामद शराब दंडाधिकारी की मौजूदगी में हुआ विनष्ट
Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में मंगलवार विभिन्न मामलों में बरामद देसी शराब को दंडाधिकारी की मौजूदगी में विनष्ट किया गया।
थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कांड संख्या 329/24 में 6 लीटर 600 एमएल देसी शराब जबकि कांड़ संख्या 290/24 में 13 लीटर 600 एमएल देसी शराब, कांड संख्या 344 /24 में 43 लीटर 800 एमएल शराब जिला पदाधिकारी के निर्देश पर चैनपुर थाना परिसर में दंडाधिकारी एवं अनुसंधानकर्ता की मौजूदगी में विनष्ट किया गया विनष्टिकरण के उपरांत बचे हुए अवशेषों को गढ़ा करवा कर उसके अंदर दबा दिया गया है।