Homeचैनपुरवेल्डिंग दुकान में डेढ़ लाख से अधिक के लोहे, व मशीनरी की...

वेल्डिंग दुकान में डेढ़ लाख से अधिक के लोहे, व मशीनरी की हुई चोरी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरिगांवा चौक के आगे चांद जाने वाले मार्ग में एक वेल्डिंग की दुकान के दीवाल को तोड़कर चोरों ने लगभग डेढ़ लाख से अधिक के लोहे एवं मशीनरी की चोरी कर ली है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

मामले को लेकर जानकारी देते हुए दुकानदार प्रमोद गुप्ता पिता सुभाष गुप्ता ने बताया खरिगांवा चौक के आगे चांद जाने वाले मार्ग में संतोषी मां के मंदिर के पीछे पर इनकी वेल्डिंग की दुकान है, रात्रि के पहर अज्ञात चोरों ने दीवाल को तोड़कर दुकान में रखे गए लोहे के एंगल सहित सामानों की चोरी कर ली गई है, चोरी गए सामानों में एक वेल्डिंग मशीन, दो छोटा ग्राइंडर मशीन, एक बड़ा ग्राइंडर मशीन, एक बोरा स्टील का सामान, लोहे का एंगल पट्टी आदि साढ़े 5 क्विंटल के करीब शामिल है।

दुकानदार ने आगे बताया शाम के पहर दुकान बंद करके घर चले गए, दूसरे दिन जब सुबह उठे तो दीवाल के ऊपर जहां एल्वेस्टर लगाया गया है वहां दीवाल को तोड़कर चोर दुकान में प्रवेश कर गए और दुकान में रखें सामान की चोरी कर ली, जिसकी जानकारी दूसरे दिन दुकान खोलने के बाद इन्हें मिली इसके बाद थाने में इनके द्वारा शिकायत की गई है।
वहीं मामले में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया एक वेल्डिंग की दुकान में चोरी के मामले को लेकर एक आवेदन प्राप्त हुआ है मामले में जांच कराई जा रही है उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments