Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बताया जा रहा है भभुआ थाना क्षेत्र के रामपुर ग्राम निवासी राम अवधेश सिंह की पुत्री कंचन की शादी मोहनिया थाना के मुड़हरिया ग्राम निवासी रामयश सिंह के पुत्र ज्योति प्रकाश उर्फ पिंटू सिंह से हुई थी, मृतका के शादी के 15 वर्ष बाद भी कोई संतान नहीं हुई जिससे वह काफी परेशान रहती थी, ससुराल वाले ताना मारते थे, दुर्व्यवहार करते थे, शुक्रवार की शाम उसके मोबाइल पर फोन आया कि बहन की मृत्यु हो गई है।
वह पूरे परिवार के साथ मुड़हरिया गांव पहुंचा तो देखा की एक घर में बहन का शव पड़ा हुआ है, पति और ससुर द्वारा बताया गया कि पेट में दर्द होने के कारण कंचन की मृत्यु हो गई है जबकि मृतका के गले में काला निशान बना हुआ था, जिसे देखकर प्रतीत होता है कि बहन की गला घोंट कर हत्या की गई है, प्राथमिकी के आधार पर मृतका के पति ज्योति प्रकाश उर्फ पिंटू सिंह,ससुर रामयश सिंह व सास कमला देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है जहां से मेडिकल जाँच के बाद भभुआ जेल भेज दिया गया।