Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सोहराब के परिजन ने घटना की जानकारी तिलकामांझी थाने की पुलिस को दी। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस टीम आरोपित बबलू की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस टीम अजमेरी मीट शाप के संचालक मुहम्मद नन्हू कुरैशी के बेटे मुहम्मद बबलू की तलाश में भीखनपुर गुमटी संख्या तीन स्थित उसके घर पर भी छापेमारी की है। घटना की बाबत तिलकामांझी थाने में केस दर्ज करने की भी कवायद थानाध्यक्ष ने शुरू कर दी है। भीखनपुर में मटन, मुर्गा खरीदने वालों की रोज भीड़ लगी रहती है। इस दौरान सुबह हो या शाम वहां काफी संख्या में पहुंचने वाले ग्राहकों को अपनी दुकान तक लाने के लिए कई दुकानदारों ने अपने परिवार के सदस्यों को लगा रखा है। अजमेरी मीट शाप के ठीक कोने में सोहराब और सादाब नामक दो भाइयों की मुर्गे की दुकान है। जहां ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है।
मटन-मुर्गा खरीदने वाले ग्राहकों में कई सोहराब के यहां मुर्गा खरीदने लगते। इसको लेकर अजमेरी मीट शाप संचालक नन्हू कुरैशी का बेटा बबलू सोहराब और सादाब नामक दोनों भाइयों को गाली-गलौज करने लगता। बुधवार को गाली-गलौज से बात ज्यादा बढ़ गई और दोनों एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे। इस दौरान बबलू ने सोहराब के गले पर छुरा चला दिया। लेकिन छुरे का वार उसकी गर्दन काट न सका, अचानक हुए हमले से जख्मी सोहराब जमीन पर गिर गया। उसके बाद बबलू वहां से भाग निकलने में कामयाब रहा।