Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
तभी अचानक विद्युत प्रवाहित तार टूटकर उनके शरीर पर गिर गया। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। जब परिजनों ने उसे जमीन पर पड़ा देखा तो उन्हें इलाज के लिए संदेश रेफरल अस्पताल ले गए। जहां से चिकित्सक ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए आरा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस पदाधिकारी को दी। घटना की सुचना पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। आपको बता दे कि मृतक की छोटी बहन पूनम कुमारी की अरवल जिले के बाथे गांव से रविवार को बरात आने वाली थी। घर से बहन की डोली उठने से पहले ही भाई की अर्थी उठ गई। उसकी मौत की खबर सुनते ही घर के शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया। बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व चार बहन में दूसरे स्थान पर था।